वृक्ष
अगले जन्म में
मैं बनना चाहता हूँ एक वृक्ष
फलदार,बरगद,पीपल या नीम ही सही
छाया तो दूंगा
पक्षी जब बनाएँगे घोसले
तो कितना इतराऊगां मैं
अगर नीम बन गया
तो मेरे बीज से बनेंगे कीटाणुनाशक
अगर वृक्ष न बन सका
तो मुझे बाँस ही बना देना
पूजा जाऊंगा नदी किनारे
छठ पर्व में सूप बनकर
कुछ नहीं तो झाँडी ही बना देना
आक्सीजन संतुलन में काम आऊंगा
अगले जन्म में
मैं बनना चाहता हूँ एक वृक्ष
फलदार,बरगद,पीपल या नीम ही सही
छाया तो दूंगा
पक्षी जब बनाएँगे घोसले
तो कितना इतराऊगां मैं
अगर नीम बन गया
तो मेरे बीज से बनेंगे कीटाणुनाशक
अगर वृक्ष न बन सका
तो मुझे बाँस ही बना देना
पूजा जाऊंगा नदी किनारे
छठ पर्व में सूप बनकर
कुछ नहीं तो झाँडी ही बना देना
आक्सीजन संतुलन में काम आऊंगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें