मेरा जन्म ...
अंग्रेजों के गोद में हुआ था
बस ...वही से सीख गया ...अंग्रेजियत //
सबसे पहले मैंने सीखा ...
फुट डालो राज करो की राजनीति
मेरे बनाये हर रास्ते में
एक तरफ खाई होती है //
मैं बखूबी जानता हूँ
गला दवाने की तरकीब
सरपट दौड़ने वाले घोड़े को
कीलें चुभाना
और ...
हासिये पे धकेलना
तो मेरी फिदरत है
हर कानून में
छेद छोड़ जाता हूँ
क्योकि .... मैं कांग्रेस हूँ //