followers

शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

मैं कांग्रेस हूँ


मेरा जन्म ...
अंग्रेजों के गोद में हुआ था
बस ...वही से सीख गया ...अंग्रेजियत //

सबसे पहले मैंने सीखा ...
फुट डालो राज करो की राजनीति
मेरे बनाये हर रास्ते में
एक तरफ खाई होती है //

मैं बखूबी जानता हूँ
गला दवाने की तरकीब
सरपट दौड़ने वाले घोड़े को
कीलें चुभाना
और ...
हासिये पे धकेलना
तो मेरी फिदरत है
हर कानून में
छेद छोड़ जाता हूँ
क्योकि .... मैं कांग्रेस हूँ //

बुधवार, 17 अगस्त 2011

मनुहार


ओ हवा ...
थोडा सा बह लो
मेरी महबूबा के लिए
उसके पसीने सुखा दो //

ओ फूल ...
थोडा सा महक जाओ
ओ दिनकर ...
थोड़ा सा छिप जाओ बादलों में
ओ पक्षियों ...
थोड़ा सा चहचहां लो ...
मेरी महबूबा के लिए

मेरी गैरहाजरी में
मेरी महबूबा को खुश रखने का
मनुहार करता हूँ ॥//



शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

सही समय...


जब ...सही समय पर चलती है रेलगाड़ी
बड़ा सकून मिलता है ....यात्रियों को

जब ... सही समय पर लौट आते है बच्चे
बड़ा सकून मिलता है ....माता-पिता को

जब सही समय पर होती है वर्षा
बड़ा सकून मिलता है ... किसानों को

आइये ...
हम सब अपने- अपने काम
सही समय पर करें ....
पुरे समाज को सकून मिलेगा //

रविवार, 7 अगस्त 2011

दिल पे मत ले यार


( आई आई टी नई दिल्ली के एक छात्र दिनेश अहलावत के रैंगिंग के कारण आत्महत्या करने के बाद )


उन्होंने
तुम्हारी चड्ढी क्या खुलबाई
तुम्हारे नितम्बों पर मुहर क्या लगाई
रोने लगे तुम ...
दिल पे मत ले यार //

हम सब नंगे आये हैं
नंगे हैं
और नंगे जायेगे //

अरे यार ...
लड़कियों को देखो
मर्दों से ज्यादा बोल्ड हैं
शौक से कहती हैं ....
बाड़ी हैं तो दिखाउंगी ही //

तुम क्या सोचते हो
रंगीन कपडे और टाई लगाकर
एक आदमी
अपने नंगई को ढक सकता है क्या ?

मेरे बारे में