followers

गुरुवार, 23 अगस्त 2012

खिली प्यार की एक कली


खिली प्यार की एक कली
जब तुम आई दिल की गली //

मक्खन सी फिसलन तेरी बाँहों में
खिला कचनार तेरी अधरों में
उर से है, अब मकरंद टपकता
जवा हुई  अब उर की फली //
खिली प्यार की एक कली
जब तुम आई दिल की गली

चाँद भी धोखा खा जाएगा
सावन भी ठगा रह जाएगा
जो  देखे तेरा प्रचोदित यौवन
तुम्हें खोजता वह गली-गली //
 खिली प्यार की एक कली
जब तुम आई दिल की गली//

A blossoming bud of love
I heart you lane / /

Slippery butter in your arms
Bauhinia feeding of your lips
Ur, now dripping nectar
Now, ur Jwa pod / /
A blossoming bud of love
I heart you Alley

The moon will be betrayed
Sawan also will be duped
See that thy youth Prchodit
Finding you the street - street / /
  A blossoming bud of love
I heart you lane / /

रविवार, 5 अगस्त 2012

मुझे रश्क है ..

मुझे रश्क है ..
आपकी आँखों से
जिसने चुम्बकित कर
मुझे आलिगन  को मजबूर किया //

मुझे रश्क है
हरी दूबों पर टिकी
सुबह की उन ओसों से
जो आपके परों को धो देती है //

और सुनिए ...
मुझे रश्क है
इन हवाओं से भी
जो आपकी जुल्फों से आलंगित हैं

मेरे बारे में