followers

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

मेरे पिता जी का जन्म-दिन

हैप्पी बर्थ डे है आज
मेरे पिता जी का
उत्सवी माहौल है घर में 
घर के बाहर /चायनीज बल्ब सज गए है 
बैलून और झालर से उनका कमरा सजा है//

जिसमे अमूमन शायद ही कोई जाता है 
70 के है मेरे पिता जी 
पोतों ने शुरू की है उनके जन्म दिन मनाने की परम्परा
उनकी सेवा निवृति के बाद//

बड़े प्यार से पोछती है
धुल से सनी
उनकी ज़वानी की फोटो/मेरी पत्नी
जैसे पोछी जाती है
बापू की मूर्ति चौक-चौराहों पर 2 अक्तूबर को //

आज उनका बचत खाता खाली हो गया है
उनके पोते ने ख़रीदा है टैबलेट /
और बहु ने हीरे की अंगूठी //
पिता जी कहते है
ये सब बच्चो और तुम्हारे लिए ही तो है //

मुझे मालुम है
उनके पोते और उनकी बहु
कल से उनकी कोई कद्र नहीं करेंगे //

शनिवार, 6 अप्रैल 2013

हे! कामिनी



हे!
 कुमुदनी सी खिलने वाली
हरश्रींगार  सी हसने वाली
कचनार सी लचकने वाली
अपनी अंगडाई से
कली को फुल बना देने वाली
सौन्दर्य की हरीतिमा से लदी हुई
अनुपम,मनोहारी कामिनी
आपको मेरा प्रणाम ..
आप अगर अच्छी नहीं लगती
तो बस ....
सास-ससुर को ताने मारते वक़्त

मेरे बारे में