हैप्पी बर्थ डे है आज
मेरे पिता जी का
उत्सवी माहौल है घर में
घर के बाहर /चायनीज बल्ब सज गए है
बैलून और झालर से उनका कमरा सजा है//
जिसमे अमूमन शायद ही कोई जाता है
70 के है मेरे पिता जी
पोतों ने शुरू की है उनके जन्म दिन मनाने की परम्परा
उनकी सेवा निवृति के बाद//
बड़े प्यार से पोछती है
धुल से सनी
उनकी ज़वानी की फोटो/मेरी पत्नी
जैसे पोछी जाती है
बापू की मूर्ति चौक-चौराहों पर 2 अक्तूबर को //
आज उनका बचत खाता खाली हो गया है
उनके पोते ने ख़रीदा है टैबलेट /
और बहु ने हीरे की अंगूठी //
पिता जी कहते है
ये सब बच्चो और तुम्हारे लिए ही तो है //
मुझे मालुम है
उनके पोते और उनकी बहु
कल से उनकी कोई कद्र नहीं करेंगे //
मेरे पिता जी का
उत्सवी माहौल है घर में
घर के बाहर /चायनीज बल्ब सज गए है
बैलून और झालर से उनका कमरा सजा है//
जिसमे अमूमन शायद ही कोई जाता है
70 के है मेरे पिता जी
पोतों ने शुरू की है उनके जन्म दिन मनाने की परम्परा
उनकी सेवा निवृति के बाद//
बड़े प्यार से पोछती है
धुल से सनी
उनकी ज़वानी की फोटो/मेरी पत्नी
जैसे पोछी जाती है
बापू की मूर्ति चौक-चौराहों पर 2 अक्तूबर को //
आज उनका बचत खाता खाली हो गया है
उनके पोते ने ख़रीदा है टैबलेट /
और बहु ने हीरे की अंगूठी //
पिता जी कहते है
ये सब बच्चो और तुम्हारे लिए ही तो है //
मुझे मालुम है
उनके पोते और उनकी बहु
कल से उनकी कोई कद्र नहीं करेंगे //
आज पैसा है तो रिश्ते हैं ..... कटु यथार्थ को कहती रचना
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंबहुत सटीक उम्दा प्रस्तुति !!! बबन जी ,
Recent post: तुम्हारा चेहरा ,
उफ़ मार्मिक सत्य कह दिया।
जवाब देंहटाएंअक्सर यही होता है जब तक पैसा है बुजुर्गों को मिलता है दिखावे वाला झूठा प्यार और सम्मान... गहन अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंबागबान की कहानी कहती पोस्ट बहुत खूब ......गहन अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएं