धूल भरी आंधी ने
मेरे आँगन में ....
ढेर सारे रंगीन आवारा गुब्बारे
ले आये //
ये गुब्बारे
किसी मंत्री के हाथों की शोभा नहीं थे
खेल आयोजन के गवाह नहीं थे
ये कचरे की ढेर से उड़े थे //
ये गुब्बारे नालियों में घुस जायेंगे
उनका प्रवाह रोक देंगें
नहीं समझें आप...
ये पालीथिन के कैरी बैग है .//
आपने पोलीथिन के प्रदूषण का अच्छा मैसेज रचना के माध्यम दिया,बधाई
जवाब देंहटाएंदिल की गहराईयों को छूने वाली बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंसामयिक सन्देश और चेतावनी भी .....बहुत अच्छा लगा
जवाब देंहटाएंbahut hi sarthak rachna..
जवाब देंहटाएंjai hind jai bharat
बहुत हि सुन्दर संदेश!
जवाब देंहटाएंपालीथीन पर नियंत्रण और इनका प्रबंधन आवश्यक है|