followers

शनिवार, 29 अक्टूबर 2011

आवारा गुब्बारे


धूल भरी आंधी ने
मेरे आँगन में ....
ढेर सारे रंगीन आवारा गुब्बारे
ले आये //

ये गुब्बारे
किसी मंत्री के हाथों की शोभा नहीं थे
खेल आयोजन के गवाह नहीं थे
ये कचरे की ढेर से उड़े थे //

ये गुब्बारे नालियों में घुस जायेंगे
उनका प्रवाह रोक देंगें
नहीं समझें आप...
ये पालीथिन के कैरी बैग है .//

5 टिप्‍पणियां:

  1. आपने पोलीथिन के प्रदूषण का अच्छा मैसेज रचना के माध्यम दिया,बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. दिल की गहराईयों को छूने वाली बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  3. सामयिक सन्देश और चेतावनी भी .....बहुत अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत हि सुन्दर संदेश!
    पालीथीन पर नियंत्रण और इनका प्रबंधन आवश्यक है|

    जवाब देंहटाएं

मेरे बारे में