followers

बुधवार, 9 अक्तूबर 2013

ए सी रेस्तरां

मेरी तो उतनी औकात नहीं कि
ए सी रेस्तरां में खाना खाता फिरू ... मगर कभी कोई ए सी रेस्तरां में खाना खिलाने या पार्टी देने ले जाता है ,तो मना भी नहीं करता.
 मेनू देखकर जो डिश सस्ता प्रतीत होता है .. उसका बिल आने पर महंगा लगता है ..क्योकि उस पर १२% सेवाकर जोड़ दिया जाता है .
केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग ने सोमबार को देर शाम एक सर्कुलर जारी कर यह स्पस्ट कर दिया है कि एम आर पी पर बिकने वाले सामग्रियों ( ( कोल्ड ड्रिंक , मिनरल वाटर बटर ईत्यादी )पर सेवा शुल्क नहीं लगेगा .
वैसी स्थिति में जहां दो प्रकार के रेस्तरां है ,उसमे सिर्फ वातानुलूलित स्थान का इस्तेमाल करने पर ही सेवाकर डेय होगा ..
चलिय कुछ राहत तो मिली //

3 टिप्‍पणियां:

मेरे बारे में