followers

रविवार, 10 नवंबर 2013

दर्द

दर्द की शुरुयात
पेट दर्द से हुई थी
आँख.नाक,कान होते हुए यह दर्द
पुरे बदन में फ़ैल गया था //

ज़वानी में कदम रखा ही था  कि
भाई-बंधुओं के बीच
बना स्नेह-सौहार्द का महल टूटने लगा...
पहली बार अनुभव हुआ..
रिश्तों के टूटने का दर्द

बेरहम आफिस के कर्मचारियों ने
दौड़ाते-दौड़ाते न जाने कितने दर्द दिए

फिर साथ पढ़ने -वाली पर दिल आया
पता नहीं दिल कैसा होता है
टूट कर आवाज तो नहीं करता
पर दे जाता है
एक लाईलाज  दर्द //

6 टिप्‍पणियां:

  1. दर्द ही तो लेखन का सबब बन जाता है...

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. आभार और शुक्रिया @ रत्नेश त्रिपाठी जी उर्फ़ आर्य जी

      हटाएं
  3. इसी बहाने कलम तो चल जाती है. अति सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  4. इस लाइलाज दर्द का कोई इलाज नहीं होता ...
    गहरी बातें सहज ही लिख दीं ...

    जवाब देंहटाएं

मेरे बारे में