इस कविता की पंक्तियां
हास्य कविता जैसी लगेगी
मगर यह आपकी भूल होगी॥
"सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है "
"एड्स से बचिए "
"कोलेस्ट्रोल --हार्ट -आटैक का कारण"
की तरह .....
एक जुमला एक -दो साल बाद सुर्खियों में होगा ।
"इन्टरनेट से दूर भागने का शर्तिया इलाज "
चौक गए न आप
"इन्टरनेट अडिक्ट क्लिनिक " खुल चूका है ॥
इस बीमारी के लक्षण ---
बच्चो का दादा -दादी के गोद में
जाने से इंकार करना ॥
माँ -पिता की बातो को अनसुनी बनाना
खेल - कूद न करना
स्कूली बच्चो के बीच न जाना
इन्टरनेट के काल्पनिक दोस्तों से चत्तिंग करना
एक काल्पनिक दुनिया में खो जाना
अगर आपके बच्चे में
ये लक्षण दिखाए दे ....
इन्टरनेट अडिक्ट क्लिनिक में सम्पर्क करे
किस बच्चे पर बीमारी ज्यादा अत्टैक करेगी
वे बच्चे ...
जिनका जन्म दो - तीन कमरे के फ्लैट में हुआ है
जिन्होंने नहीं देखा
समाज क्या होता है
मैं बात कर रहा हु
वैसे बच्चो की
जिन्होंने कभी नहीं खाई
अंकुरे चने और गुड
जो हमेशा डायनिंग टेबल पर ही खाते है
जिनके लिए......
पालथी मारना
एक योग करने जैसा है
जो हमेशा शौपिंग के लिए माल गए
जिनके लिए गाँव जाना ....
एक साहसिक घटना से कम नहीं ।
क्या आप ऐसे जुमले
देखने की चाहत रखते है ??/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें