followers

शनिवार, 29 मई 2010

हंसिकाए (भारत पाकिस्तान संबंधो पर )

कभी खायो आलू का चोखा
कभी बनाओ खिचड़ी ।
बात जितनी चली पाकिस्तान से
उतनी ह़ी बिगड़ी ॥

कभी दौड़ी एक्सप्रेस में ,
कभी पटरी से उतरी
समझोते की गाड़ी।
विदेश नीति के मामले में
हम है अनाड़ी॥

अमरीका ने दी उनको सहायता
उठ जाता है नया सवाल ।
उनको छोड़ो , अपनी देखो
लोग रोज हो रहे हलाल ॥

चीन की शह पर
देते हो रोज नया फरमान ।
आपके हाथ में है बन्दूक
तो क्या मेरे हाथ है तीर -कमान ॥

7 टिप्‍पणियां:

मेरे बारे में