सूई ....
बड़ा ही डर लगता था /बचपन में
चार की लम्बी सूई से ॥
अब ये सूई
खून चूसवा हो गई है
हम डॉक्टर बदलते है
जब उनकी सूई बेअसर होती है ॥
मगर ...तब तक डॉक्टर
चूस लेते है खून
डेंगू मच्छड़ो की तरह ॥
मास्टर की सूई का असर
तब चलता है
जब हमारे बच्चे लाते है
इम्तहान में ३० /१०० ॥
खरी -खोटी बातों की
सूई लगाती है
सास -बहु एक दुसरे को ॥
टैक्स की मोटी सूई
घोपती है सरकार॥
वालीवुड /होल्लीवूद के कलाकार
नए फैशन के सूई लगाते है
मगर भाई ,...
पुलिस की सूई
नक्सलवादी बनाती है ॥
बहुत उम्दा!
जवाब देंहटाएंthanks...Udan Tashtari..
जवाब देंहटाएंSui kya kya na karti hai..........kabhi jindagi bachati hai to kabhi mrityu..........:)
जवाब देंहटाएंumda rachna.......
thanks ..mukesh kumar sinha ji
जवाब देंहटाएंmaine is tarah kabhi nahi socha tha sui ke baare me thanks
जवाब देंहटाएं