followers

रविवार, 3 अक्टूबर 2010

बापू !..मैंने आपको बदनाम नहीं किया

मेरे प्रिय बापू ....
मैं नौकरशाह हूँ
अंग्रेजों ने अंग्रेजियत सीखा दी
चमचमाती कुर्सियों पर बैठता हूँ
लाल -बत्ती वाली गाडी में घूमता हूँ ....
सब लोग मुझे भ्रष्ट कहते है
घपलेवाज कहते है
गलत भी नहीं कहते लोग ॥


मगर ....
मैंने आपको बदनाम नहीं किया बापू
हटा दी थी मैंने
आपकी तस्वीर /अपने कमरे से
जब भेजी थी फ़ाइल
घोटाले /घपले की मंत्री ने
मुझ से हस्ताक्षर कराने ॥

4 टिप्‍पणियां:

मेरे बारे में