followers

सोमवार, 4 अक्टूबर 2010

फुलझड़ियाँ

-------( १)-----------
छलक
कर थोडा सा शराब
जाम से गिरने को आया
मुझे देख कर
थोडा सा नकाब आपने ज्यो उठाया ॥

-------( २)-----------
मुस्कुराओ .....
मगर दूर से ही
आगोश में आकर तेरा मुस्कुराना
मानो....
आग में घी डालना ॥

--------( ३)----------
तुम्हें देखकर / सूरज ने कहा
बहुत दिनों बाद आया समय /मनाने का जस्न
ऐ बादलों दूर हटो / देख लेने दो
अपने यार का गदराया हुस्न ॥

---------( ४)------------
ग्रेनाईट सा कड़ा मेरा दिल
मोम की तरह पिघल गया
मुंह से बात न हुई तो क्या
दिल से दिल तो मिल गया ॥

6 टिप्‍पणियां:

  1. Babanji, short of words to describe your romantic lines.Very Beautiful.....
    Dil to hai Dil, dil ka aitbaar kya kijiye
    aa gaya jo kisi pe........, to kya kijiye....

    जवाब देंहटाएं
  2. " ऐ बादलों दूर हटो / देख लेने दो
    अपने यार का गदराया हुस्न ॥

    "मुझे देख कर
    थोडा सा नकाब आपने ज्यो उठाया " ॥

    LOVE YOU BABAN FOR LOVELY ABOVE LINES

    जवाब देंहटाएं

मेरे बारे में