वे इटे थापते है
बाल-बच्चो सहित
वर्षा ने कहर बरपाया
पानी ...
सर्वत्र पानी
वे वेरोजगार है आज से ॥
इधर सरकार की बेरोजगारी
दूर करने की योजना
मनरेगा भी बंद हो गयी
२८ जून के बाद
हर साल की तरह ॥
मगर उनके बच्चो का
सुनहला दिन लौट आया है
केकड़ा पकड़ना
और ....दिन भर
खेतों में /तालाबों में
मछली मारना ॥
शाम को
माँ को मछली देना
और रात के खाने में
मछली -चावल का इंतज़ार॥
उन बच्चों को नहीं पता
उसकी माँ
चावल कहां से लाएगी ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें