मैं नदियो पर बाँध बनाकर
और नहरें खोदकर ,
पानी किसानों के खेतों तक पहुचाता हू ॥
मैं सिंचाई विभाग में काम करता हू ॥
किसान कहते है
सर , जब फसलों में बालियां आती है
मेरे चेहरे में खुशियाली आती है ॥
पत्नी कहती है
जब किचन में लौकी काट देते हो
तुम अच्छे और सच्चे लगने लगते हो ॥
जब एक खिलाडी कम होता है
बच्चे कहते है ...
अंकल , बोल्लिंग कर दो न
कर देता हू ...
फिर कहते है ..थैंक अन्कल ॥
मैं बूढों से बतिया लेता हू
५ रुप्र्ये किलो घी की बात करते है वे
अच्चा लगता है सुनकर
फिर आशीर्वाद भी देते है ॥
आप क्या -क्या करते हो भाई
मुझे भी बताओ ॥
दोस्तों , एक काम गलत करता हू
हाथ -पैर से मजबूत आदमी के
कटोरे में सिक्का नहीं डालता ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें