मैं इंजीनियर हूँ मेरे दोस्त!
मेरा मैथेमेटिक्स भी ठीक है
मगर मैंने जिंदगी का गणित नहीं सीखा //
कास्ट फैक्टर
मैनेज सिस्टम
नोटों के चुम्बकीय गुण
नहीं पढ़ा मैंने ...
मैंने नहीं सीखा
झूट-फेरब और
चापलूसी का समीकरण हल करना
बस यही मार खा गया दोस्त//
बचपन में सुनी थी एक कहानी
एक नदी दस फिट गहरी थी
गणितज्ञ ने गहराई का औसत निकला
औसत चार फिट aaya ...
नदी पार करने लगा
वह नदी में डूब गया //
तो दोस्तों !
जिंदगी जीने का गणित सीखो //