followers
रविवार, 29 जनवरी 2012
जवान किसे कहते हैं ?
एक अंतर मुझे समझ में नहीं आ रहा था
वह था ...
बच्चे और जवान में क्या फर्क है ?
जवान ... मतलब
चौड़ी छाती /मुछे /शादी शुदा
बच्चा ...
बिना मुछ का /स्कुल जाने वाला /
मेरी माने तो ...
बच्चा ..मतलब
आगे क्या होगा ... नहीं सोचने वाला
मेरे यह करने से
उसे तकलीफ होगी
मेरे वह करने से
यह होगा .....
जब यह सोच आदमी में आ जाए ...
वह जवान हो जाता है /
गुरुवार, 12 जनवरी 2012
आओ न, बातें करते हैं
मंगलवार, 3 जनवरी 2012
अपनापन
तुमको मचलते हुए क्या देखा
मैंने एक इन्द्रधनुषी तितली देख ली //
तुमको हस्ते हुए क्या सुना
मैंने बर्फ के ढके पत्तों से
गुजरते हवा का संगीत सुन लिया //
तुम्हारे अधरों को क्या चूमा
मधु से भरे दो छत्ते मिल गए //
तुम्हारे कपोलों पर
पसीने की कुछ बूंदें थी
मुझे लगा .....
कमल के पत्तों पर
ओस की कुछ बूंदें फिसलने से रह गई //
सदस्यता लें
संदेश (Atom)