कुत्ते घोसला नहीं बनाते !
बुझे राख की आग पर बैठ
गुजार लेते है अपना वक़्त
चुप रहते है
जब तक खिलाता है कोई
मख्खनदार बिस्कुट
खाने के लिए
पिने के लिए
और झगड़ पड़ते है
किसी कुतिया के लिए भीं
गौर फरमाएं ...
शायद की कोई
हिन्दू गली का कुत्ता
मुसलमान को देखकर ना भूके
या फिर मुस्लिम गली का कुत्ता
हिंदुओं को देखकर//
और सबसे बड़ी बात
सिर्फ सड़क छाप कुत्ते ही नहीं
पालतू कुत्ते भी काट लेते है
मालिक को
वैसे कुत्ते चुनिए
जो भौकने के अलावे
और भी कुछ जानता हो
और
न करता हो पेशाब इधर-उधर
अपनी टांगें उठाकर //
बुझे राख की आग पर बैठ
गुजार लेते है अपना वक़्त
चुप रहते है
जब तक खिलाता है कोई
मख्खनदार बिस्कुट
खाने के लिए
पिने के लिए
और झगड़ पड़ते है
किसी कुतिया के लिए भीं
गौर फरमाएं ...
शायद की कोई
हिन्दू गली का कुत्ता
मुसलमान को देखकर ना भूके
या फिर मुस्लिम गली का कुत्ता
हिंदुओं को देखकर//
और सबसे बड़ी बात
सिर्फ सड़क छाप कुत्ते ही नहीं
पालतू कुत्ते भी काट लेते है
मालिक को
वैसे कुत्ते चुनिए
जो भौकने के अलावे
और भी कुछ जानता हो
और
न करता हो पेशाब इधर-उधर
अपनी टांगें उठाकर //