followers

बुधवार, 25 जून 2014

^^^^^ गॉव की लड़की और शादी का फोटो^^^^

 सकुचाती है
शर्माती है 
गॉव की लड़की 
शादी के लिए अपना फोटो खिचाने से पहले 
जिसे लड़के वालों को देना है...//

यु तो वह हमेशा खिलखिलाती रहती है...
मगर गंभीर हो गई है कैमरे के सामने
वह अनभिज्ञ है इस बात से
ख़राब फोटो से बात बिगड़ सकती है

वह शहर की लड़की से अलग है
नहीं दिखाना चाहती अपने उरोज
नहीं दिखाना चाहती अपनी बाहें स्लीवलेस ब्लाउस में
नहीं खुला रखना चाहती अपनी बाल
नहीं पोतना चाहती अपने अधरों में लाली

और हम सब   उसके साथ
जबरजस्ती किये जा रहे है //

शनिवार, 21 जून 2014

^^^रंग बदलते बादल और तुम ^^^



उजले बादलों की तरह उड़ती हो !
जब शांत होती हो ..
थोड़ा सा गुस्सा ...
फिर लाल बादलों की तरह दिखती हो
और जब प्यार करती हो
काले बादलों की तरह लगती हो
खूब प्यार बरसाने वाली ...

मेरे प्रिय ! मुझे गर्व है तुम पर
तुम बादलों की तरह रंग बदलती हो
गिरगिट की तरह नहीं

बुधवार, 11 जून 2014

" अखबार "

सोचता  हूँ
कब  पढ़ पाउँगा .
अखबार ....
जिसमे न छपी हो ..
दुष्कर्म की कहानी ..
महगाई की मार..
हिन्दू-मुस्लिम के बीच मार-काट की ख़बरें
जेब-कटाई की ख़बरें//

जिसमे लिखा  मिले..
सबको पीने का पानी मिल गया...
सबको रहने को घर हो गया
गंगा निर्मल हो गई ...
नेता जो बोलेंगे /वही करँगें
बूढ़े माँ बाप बेटे के घर में रहने लगे //

मुझे इंतज़ार है ...
एक ऐसे अखबार के छपने का


रविवार, 8 जून 2014

मन

मन
बुनता है जाल
रोकता है रास्ता
इंसान को फंस कर गिरता देख
हँसता है मन //

पता  नहीं कब...
मन बना लेता है
घोटाले का प्लान
अपहरण की साजिश
और कर बैठता  है
दुष्कर्म /बलात्कार और हत्या //

सच में ...
जलेबी की तरह है
मन की बनावट

मेरे बारे में