सकुचाती है
शर्माती है
गॉव की लड़की
शादी के लिए अपना फोटो खिचाने से पहले
जिसे लड़के वालों को देना है...//
यु तो वह हमेशा खिलखिलाती रहती है...
मगर गंभीर हो गई है कैमरे के सामने
वह अनभिज्ञ है इस बात से
ख़राब फोटो से बात बिगड़ सकती है
वह शहर की लड़की से अलग है
नहीं दिखाना चाहती अपने उरोज
नहीं दिखाना चाहती अपनी बाहें स्लीवलेस ब्लाउस में
नहीं खुला रखना चाहती अपनी बाल
नहीं पोतना चाहती अपने अधरों में लाली
और हम सब उसके साथ
जबरजस्ती किये जा रहे है //
शर्माती है
गॉव की लड़की
शादी के लिए अपना फोटो खिचाने से पहले
जिसे लड़के वालों को देना है...//
यु तो वह हमेशा खिलखिलाती रहती है...
मगर गंभीर हो गई है कैमरे के सामने
वह अनभिज्ञ है इस बात से
ख़राब फोटो से बात बिगड़ सकती है
वह शहर की लड़की से अलग है
नहीं दिखाना चाहती अपने उरोज
नहीं दिखाना चाहती अपनी बाहें स्लीवलेस ब्लाउस में
नहीं खुला रखना चाहती अपनी बाल
नहीं पोतना चाहती अपने अधरों में लाली
और हम सब उसके साथ
जबरजस्ती किये जा रहे है //