followers

सोमवार, 29 सितंबर 2014

शब्द



लाखों करोड़ों शब्द है
कुछ नफरत के
कुछ प्यार के
तो कुछ मनुहार के भी
नफरत के शब्द सजा दो
तो गाली
प्यार के शब्द सजा दो
तो मोहब्बत हो जाता है
कुछ शब्द झूठ के भी है
तो कुछ शान्ति वार्ता के भी
कुछ शब्द आदर के है
तो कुछ अनादर के भी
शब्दों को सजाने की कला ने
कभी किसी को कवि बनाया
तो किसी को झूठा
शब्दों की सजावट ने
कभी क्रांति की बिगुल फूकी
तो कभी शान्ति की पहल की
आईए....
हम शब्दों se  ईश्क  करे

16 टिप्‍पणियां:

  1. शब्दों से इश्क तो ठीक है वो हम करते ही हैं लेकिन मीठे मीठे प्यार भरे शब्द बोलने वाली हो तब तो मज़ा है ना.

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन रचना के लिये साधुवाद।
    http://aakarshangiri.blogspot.in/2015/06/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. बबन जी आप की कविता में शब्दों के खेल को बहुत ही अच्छे और सहज तरीके से संजोया गया है की कैसे सब्दो का चयन इंसान के चरित्र का प्रदर्शन करते हैं आप इस तरह की कविताएं शब्दनगरी
    पर भी प्रकाशित कर सकते हैं। .....

    जवाब देंहटाएं
  6. OnlineGatha One Stop Publishing platform in India, Publish online books, ISBN for self publisher, print on demand, online book selling, send abstract today: http://goo.gl/4ELv7C

    जवाब देंहटाएं

मेरे बारे में