एक युवा /दुसरे को
"फ़ास्ट लाइफ़ " के तरीके बता रहा था
धक्का दो ...
सारी कह आगे बढ़ जाओ
अतिथियों का स्वागत
मुस्कुरा कर करोगे ना
तो तेरे घर में ....
लम्बी लाइन लग जायेगी यार!
मुस्कुराओ तब...
जब सामने वाले से बात चले
कुछ बिजनेस की
और सुनो !
कानून से मत डरो
उसमे बहुत छेद है ...
सुनते ही मैंने कहा
आपकी बातें
इंसान को हैवान बनाने वाली है
मेरी गाल पर एक थप्पड़ मारा उसने
कहा !
चुप शाले ! तू सठिया गया है .