followers

रविवार, 29 दिसंबर 2013

आज सन्डे है

आज सन्डे है दोस्तों !
सड़क पर ट्रैफिक  पुलिस नहीं है
अब बाइक लहरियादार चलाओ
 या फिर शॉर्टकर्ट मारो दो
बिना गोलम्बर घूमे ....//

अरे याद आया ...
आज तो स्कूलों के गेट पर सेकुरिटी नहीं है
कुछ पोस्टर साट देते है बोन्ड्री  वाल पर //
 
सुबह सुबह बिजली के पोल से
टोका हटाने  कि ज़रूरत भी नहीं .
सब कर्मचारी मना रहे होंगे छुट्टियांं //

बुधवार, 25 दिसंबर 2013

रफ़्तार

रोज टूट रहे है  रफ़्तार के रिकॉर्ड
रोज बन रहे है रफ़्तार के रिकॉर्ड
कोयला से बुलेट ट्रैन बन गया ..
पोस्ट कार्ड से एस एम् एस
नच बलिये ने मात दी
कत्थक /मोहिनी आटम/ कुचिपुड़ी को
शास्त्रीय संगीत मात खा गया
तमंचे में डिस्को से ...

रफ़्तार घटी तो सिर्फ...
प्यार /रिश्ते और विश्वास के पेड़ की //

सोमवार, 23 दिसंबर 2013

शमशान

लकड़ियों के ढेर पर पड़ा  है
पञ्च महाभूतों का समुच्यय
कुछ ने कहा था ..
विधुत शवदाह गृह में चलते है
मगर बूढ़े लोगों ने
फटकार लगाईं./धर्म की दुहाई देकर
अन्य वन कट लकड़ियों के बीच
थोड़ी सी ही सही
आम,बेल और चन्दन की लकड़ी खरीदी गई //

लकड़ियों का चिता बनाना सबको नहीं आता
सुराख़ देना ज़रूरी है
हवा के आने-जाने के लिए
मगर कुछ इस काम में भी माहिर होते है

डॉम हैसियत भाप लेता है
रकम लेने के बाद ही होती है मुखाग्नि
दो घंटे लगेंगे स्वाहा होने में
राम-राम सत्य है
के लगते हैं नारे
और चर्चा होती है .उमके अच्छे-कामों की
और चर्चा होती है .
ये धन-संपत्ति किस काम की //

आग में सब स्वाहा हो चूका है
लोगों ने स्नान किया
घाट की दूकान पर ही
छककर खाया ..पूड़ी-जलेबी और सब्जी
और फिर रम गए...
वही पुराने झूठ/फरेब /लालच के झंझावतों में 

गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

ये साला रुपया-पैसा

भव्य  मकान है
गर्लफ्रेण्ड है
कार है
वीयर है
वाइन है
रेव पार्टी है 
तलाक है
हत्या है 
बहुत सारे व्यसन है 
उनके पास ..
समाज  के लोग उन्हें प्रतिस्थित कहते है ! 

टूटी खपरैल मकान है 
मेहनत है 
मजदूरी है 
प्यार है 
चोर कुछ ले जाए
डर नहीं 
सुबह होगी
काम में दोनों निकल पड़ेंगे !

आओ दोस्तों
रूपये के पीछे दौड़ लगाते है //

मेरे बारे में