followers

बुधवार, 30 जनवरी 2013

"फ़ास्ट लाइफ़ "


एक युवा /दुसरे को
"फ़ास्ट लाइफ़ " के तरीके बता रहा था
धक्का दो ...
सारी कह आगे बढ़ जाओ
अतिथियों का स्वागत
मुस्कुरा कर करोगे ना
तो तेरे घर में ....
लम्बी लाइन लग जायेगी यार!
मुस्कुराओ तब...
जब सामने वाले से बात चले
कुछ बिजनेस की
और सुनो !
कानून से मत डरो
उसमे बहुत छेद है ...

सुनते ही मैंने कहा
आपकी बातें
इंसान को हैवान बनाने वाली है
मेरी गाल पर एक थप्पड़ मारा उसने
कहा !
चुप शाले ! तू सठिया गया है .

9 टिप्‍पणियां:

  1. आज का सत्य यही है जिसे सीधी और सरल भाषा में " आधुनिक सभ्यता" कहते हैं I जो इसे नहीं समझता उसे पिछड़ा हुआ या गवांर समझा जाता है I वाह री सभ्यता ....

    जवाब देंहटाएं
  2. सुनते ही मैंने कहा
    आपकी बातें
    इंसान को हैवान बनाने वाली है
    मेरी गाल पर एक थप्पड़ मारा उसने
    कहा !
    चुप शाले ! तू सठिया गया है .

    एक सत्य एक यथार्थ जिसे नकारा नहीं जा सकता ....

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही ज़बर्जस्त बड़े भाई ......... सादर !!

    जवाब देंहटाएं
  4. वर्तमान समाज की दशा का सटीक अंकमॉन
    शानदार कबिता

    जवाब देंहटाएं
  5. सुनते ही मैंने कहा
    आपकी बातें
    इंसान को हैवान बनाने वाली है
    मेरी गाल पर एक थप्पड़ मारा उसने
    कहा !
    चुप शाले ! तू सठिया गया है .



    एक युवा /दुसरे को
    "फ़ास्ट लाइफ़ " के तरीके बता रहा था
    धक्का दो ...
    सारी कह आगे बढ़ जाओ
    अतिथियों का स्वागत
    मुस्कुरा कर करोगे ना
    तो तेरे घर में ....
    लम्बी लाइन लग जायेगी यार!
    मुस्कुराओ तब...
    जब सामने वाले से बात चले
    कुछ बिजनेस की
    और सुनो !
    कानून से मत डरो
    उसमे बहुत छेद है ...

    सुनते ही मैंने कहा
    आपकी बातें
    इंसान को हैवान बनाने वाली है
    मेरी गाल पर एक थप्पड़ मारा उसने
    कहा !
    चुप शाले ! तू सठिया गया है .



    प्रस्तुतकर्ता babanpandey पर 4:45 pm

    जवाब देंहटाएं

मेरे बारे में