followers

रविवार, 19 जनवरी 2014

प्लास्टिक के फूल

बातों का जहर ...
उगलती है ...
सास-बहू
हम और आप
सत्ता दल विपक्षी  नेताओ पर //

मगर हम जो जहर छोड़ रहे है
फूलों पर ...
उसे चूस
मर रही  है मधुमक्खियां ..
मर रही हैं तितलियाँ भी ..
फूलों का गंध भी  बारूदी  लगता है //

मेरे दोस्त !
नाराज मत होना ...
जब मैं तुम्हें अब
प्लास्टिक के फूल
स्वागत में दू   तो ...
  

10 टिप्‍पणियां:

  1. आभार पूजा पाण्डेय ..हौसला आफ़ज़ाई करते रहे

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ दिनों में प्लास्टिक के फूलों से ही स्वागत होगा...एक ही फूल को बार-बार कई लोगों को दिया जा सकेगा...बढ़िया लिखा है आपने...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कीट नाशक दवाओ के कारण फूलों को चूसने के क्रम में
      तितलियाँ और मधुमक्खियां मर रही है //

      हटाएं
  3. गहरी बात कह दी चंद पंक्तियों में ... लाजवाब रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  4. कल 23/01/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं

मेरे बारे में