तुम सुन्दर हो
शिक्षित हो
हसीन हो
मोहल्ले में आप सब सबकी प्रिय है ॥
तुम मंदिरों में भी जाती हो
तीज करती हो
नवरात्र करती हो ॥
मगर एक काम गलत कर देती हो
घर की बूढी महिला से
रूखेपन का व्यवहार कर
आपकी सास भले होगी वह
लेकिन , मेरी तो माँ है ॥
तुम भी तो दौड़कर चली जाती हो
अपने मायके
जब सुनती हो
माँ गिर पड़ी फिसलकर बाथ-रूम में ॥
ऐसा कुछ ना करो
कि माँ रो दे अन्दर से ॥
जब मैंने जन्म लिया था
बिजली नहीं थी
जिसे तुम बुढ़िया कहती हो
उनकी हाथों ने
रात भर स्वम हाथ -पंखा कर सुलाया है मुझे ॥
मेरी मानो ....
सिर्फ एक दिन लिए
मन ही मन
बुढ़िया बनकर चिंतन करो ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें