लेती है वो अंगडाई , तो बिजली चमक जाती है
उड़ाती हैं दुप्पट्टा ,तो हवा भी सहम जाती है ॥
साँसे लेती हैं वो , तो दौड़ कर खुशबु पास आ जाती है
पायल की झनक सुन ,बुलबुल भी चुप हो जाती है ॥
उनकी निगाहें देखने को , हरियाली भी तरस जाती है
जुल्फ झटक दे अगर वो ,बादल भी बरस जाती है ॥
सुना है , हसिनाये नौज़वानो को गुलाम बना लेती है
तिल को ताड़ कर , घर को आसमान बना देती है ॥
बेहतरीन लिखा है आपने ..... प्यार के पींगे बढ़ा के मूड को रोमांटिक बना के तिल का ताड़ बना दिया और घर को आसमान और तो और बादल भी फाड़ दिया
जवाब देंहटाएंTHANKS...VATS
जवाब देंहटाएंदुपट्टे को गले में फांसी की तरह फंसाकर
जवाब देंहटाएंहम तो नए ज़माने के हैं
बेरहमी से जींस को टॉप से जुदा कर
हम तो नए ज़माने के हैं
धन्यवाद।
जवाब देंहटाएं