कला सतह ताप का शोषक होता है
बहुत कम मित्रों को मालुम है कि मैं एक बढ़िया शिक्षक भी हु ..
विज्ञान और गणित मेरे प्रिय विषय रहे है
एक बार मैं एक छात्र को भौतिक विज्ञान में ताप (temperature ) पढ़ा रहा था
मैंने बताया ..." काला सतह ताप का शोषक होता है ...उदहारण के लिए
तवा के बारे में बता रहा थी ...कि काला क्यों होता है "
...इतना बोलना ही था कि ..छात्र ने कहा समझ गया सर ...काली भैस ..और काले हाथी को ज्यादा गर्मी क्यों लगती है "".....
मेरी जीव-विज्ञान कमजोर है ...क्या यह उदहारण ...सही है ...
उत्तर कि प्रतीक्षा है ....यह चुटकुला भी हो सकता है ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें