मैं गाँव जा रहा हू ...
शायद आप हँसे ॥
सिखाना चाहता हू
किसानों को
बेकार पड़े गोबर
और पेड़ की सूखी पत्तियों से
जैविक खाद बनाना ॥
भू -गर्भ जल की कमी से
चिंतित है अपना देश
अभियान चलाना चाहता हू
रेन -वाटर -हार्वेस्टिंग का
ताकि किसान
भैसों /गायों को धोने में
बागवानी में
इस्तेमाल करे वर्षा जल ॥
गाँव के तालाब
जो शौच स्थल बन गया है
उसकी जल -कुम्भी निकालकर
सबको सिखाना चाहता हू
सहकारी मछली पालन
ताकि मेरे प्रदेश को न मगानी पड़े
आंध्र -प्रदेश से मछलियाँ ॥
सिखाना है मुझे
कैसे वो देख पायेगे
इन्टरनेट पर अपने उत्पादों के भाव
ताकि स्थानीय व्यापारी न करे शोषण ॥
और ......
माँ से भी पूछ लूँगा
कैसे चलता था मैं
इन मिट्टियों में घुटनों के बल
और अपने बचपन की शरारतें
सुनकर
जी लूँगा एक बार फिर से अपना बचपन ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें