followers

शुक्रवार, 27 अगस्त 2010

युवा मन की ख्वाहिसे

लाखों पैदा हो रहे युवाओं में से
मैं भी एक युवा हू ॥

गन्ने के रस से नहा कर
और चासनी की क्रीम लगाकर
रोज सुबह -सुबह
बाहर निकलती है मेरी ख्वाबें॥
जब मैं अपने सारे सर्टिफिकेट
एक बैग में डाल कर
निकल पड़ता हू ...
साक्षात्कार के लिए ॥

खूब उडती है मेरी ख्वाबें
मानो कल ही खरीद लूँगा
पार्क स्ट्रीट में अपना एक बंगला
मारुती सुजुकी का डीजायर
सोनी बाओ का लैप -टॉप
ब्लैक -बेर्री का मोबाइल
और फिर चखने लगूगा
येलो चिली रेसतरां में बैठकर
चिकेन टिक्का ॥

मगर .....
शाम होते -होते थक जाती है मेरी ख्वाबें
करेला सी कडवी हो जाती है मेरी ख्वाबें ॥

कल फिर सुबह ...
मेरी माँ और बहन
माथे पर तिलक लगाकर कर
और व्रत कर
मेरे ख्वाबों को फिर से उड़ाएगी ॥

1 टिप्पणी:

मेरे बारे में