followers

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

अपनापन


तुमको मचलते हुए क्या देखा
मैंने एक इन्द्रधनुषी तितली देख ली //

तुमको हस्ते हुए क्या सुना
मैंने बर्फ के ढके पत्तों से
गुजरते हवा का संगीत सुन लिया //

तुम्हारे अधरों को क्या चूमा
मधु से भरे दो छत्ते मिल गए //

तुम्हारे कपोलों पर
पसीने की कुछ बूंदें थी
मुझे लगा .....
कमल के पत्तों पर
ओस की कुछ बूंदें फिसलने से रह गई //

7 टिप्‍पणियां:

  1. वाह! बहुत सुन्दर....धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह!!!!!आपका अपनापन अच्छा लगा,...सुंदर पोस्ट,....

    "काव्यान्जलि":

    नही सुरक्षित है अस्मत, घरके अंदर हो या बाहर
    अब फ़रियाद करे किससे,अपनों को भक्षक पाकर,

    जवाब देंहटाएं
  3. तुमको हस्ते हुए क्या सुना
    मैंने बर्फ के ढके पत्तों से
    गुजरते हवा का संगीत सुन लिया //
    ...sarsarti hawa ke jhonke see sundar krati...

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुन्दर और रोचक वर्णन किये हैं .. नव वर्ष की ढेर साडी बधाइयाँ |

    जवाब देंहटाएं
  5. तुम्हारे अधरों को क्या चूमा
    मधु से भरे दो छत्ते मिल गए //
    WHAT A BEAUTIFUL EXPLANATION .

    जवाब देंहटाएं
  6. कमल के पत्तों पर
    ओस की कुछ बूंदें फिसलने से रह गई //

    खुबसुरत पंक्तियाँ ....

    जवाब देंहटाएं

मेरे बारे में