followers

सोमवार, 20 दिसंबर 2010

मल्टिपल चोइस क्वेश्चन Multiple Choice Question


शुध्ध वातावरण के लिए क्या चाहिए
एक विकल्प चुने
शुध्ध हवा
शुध्ध पानी
शुध्ध धरती
शुध्ध समाज //

फंस गए न आप ?
फिर पुनः एक दूसरा प्रश्न
आप क्या बनना चाहते है
एक अच्छा पिता
एक अच्छा पति /पत्नी
एक अच्छा नागरिक
एक अच्छा सेवक //

फिर फंस गए न आप ?
हा हा हा हा हा
थोडा सोचिये ....
कोई विकल्प अकेला नहीं
सारे विकल्प एक साथ चुनने होंगे //

9 टिप्‍पणियां:

  1. विकल्प कोई नहीं जिंदगी अधूरी है।
    मिली है जो भी मुझे रोशनी अधूरी है।।

    न हो अगर मेरे शेरों में आंसुओं की नमी।
    यकीन कर लो मेरी शायरी अधूरी है।

    जवाब देंहटाएं
  2. Aapne question paper ki yaad dila di. Lagta hai blogging kam kar k padhai jjyada karni hogi mujhe nai to exam mein aise hi fans jaungi. wanha to koi ek vikalp chunna hi hoga

    जवाब देंहटाएं
  3. बबन जी,सही लिखा है, किसी भी प्रश्न का एक उत्तर चुनने पर उत्तर अधुरा ही रह जाएगा...................सभी विकल्पों के साथ ही उत्तर पूर्ण होगा .....................बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  4. सब आपस में जुड़े हैं...
    सच! कोई विकल्प अकेला नहीं...!

    जवाब देंहटाएं
  5. बबन जी..........यह तो सही है.........कुछ ऐसे प्रश्न होते है.....जिनका उत्तर सभी विकल्प के साथ ही पूरा होता है.......और यह तो ..कई बार ....मल्टिपल चोइस क्वेश्चन.......में भी एक विकल्प होता है कि........ऊपर के सारे विकल्प........

    जवाब देंहटाएं
  6. एक अच्छा ईन्सान बने , सभी ख्वाइसें पुरी होगी !

    जवाब देंहटाएं
  7. इस सुन्दर पोस्ट को चर्चा मंच पर चर्चा में लिया गया है!
    http://charchamanch.uchcharan.com/2010/12/376.html

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्दर विकल्प वाला प्रश्न , सुन्दर उत्तर भी इनमे से सभी ...

    जवाब देंहटाएं

मेरे बारे में