followers

मंगलवार, 10 अगस्त 2010

६३ साल का जवान सांप

मेरे घर के उत्तर- पश्चिम कोने पर
रहता है एक सांप
हमारे घर जितना पुराना ही
६३ साल का ॥

तीन बार हमें डंस चूका है
१९६५, १९७२, और कारगिल में
यद्दिपी कि तीनों बार
वह भाग खड़ा हुआ
मगर विष -वृक्ष बो गया है ॥

उसने कश्मीर में अपने
छोटे -छोटे बच्चो को जन्म दिया है
फुफकारते है उसके बच्चे कश्मीर में ॥
कश्मीर के लोगो का जीना
उसने तबाह किया हुआ है ॥


अब मेरे पुरे घर में ....
उसके विषैले बच्चे फ़ैल रहे है ॥

अमरीका और चीन
उसे दूध पिलाते है
हमें तो टूक कहना होगा
अमरीका और चीन से
कि हमें ......
दुश्मनों को दूध पिलाने वालों से
कोई वास्ता नहीं ॥

2 टिप्‍पणियां:

मेरे बारे में