(प्रस्तुत कविता हिंदी के विद्वान कवि प० राम दरश मिश्र द्वारा सम्पादित पत्रिका ' नवान्न ' के द्वितीय अंक में प्रकाशित है, मेरी इस कविता को उन्होनें गंभीर कविता का रूप दिया था )
न तो ---
मेरे पास
तुम्हारे पास
उसके पास
एक बोरसी है
न उपले है
न मिटटी का तेल
और न दियासलाई
ताकि आग लगाकर हुक्का भर सकें ॥
और न कोई हुक्का भरने की कोशिश में है ।
सब इंतज़ार में है
कोई आएगा ?
और हुक्का भर कर देगा ।
आज !
हर कोई
पीना चाह रहा है
जला जलाया हुक्का ॥
-------बबन पाण्डेय
बिल्कुल सही कहा बबन जी... आज के मशीनी युग में इन्सान बहुत ही ज्यादा आलसी हो गया है। उसका बस चले तो खाना भी अपने हाथ से न खाए..
जवाब देंहटाएंप० राम दरश मिश्र ने कुछ गलत नहीं कहा है पाण्डेय जी, ये कविता सचमुच बहुत गंभीर कविता है.
जवाब देंहटाएंसाथ साथ आधुनिक अति सुविधाभोगी समाज को आइना दिखने वाली.
बहुत बहुत साधुवाद
जय हो !!!!!!!!!!!!
सच मे भाई साहब आज कोई भी अपने हाथों कुछ भी करना नही चाहता! हर कोई चाहता है कि उसका हर एक काम अपने आप हो जाय या कोई कर दे बस , उसे अपना हाथ पैर हिलाना ना पडे़ ! शायद ये मशीनीकरण के कारण हुआ है ! "सुविधाभोगी" का इससे बड़ा उदाहरन और क्या होगा कि आज इन्सान खाना खाने के लिए भी चम्मच का सहारा लेता है ! कविता बहुत ही सुन्दर बन पड़ी है! शिर्शक "सुविधाभोगी" बेमिसाल है !
जवाब देंहटाएंसच मे हर एक "सुविधाभोगी" है. कोई भी काम करना नही चाहता, बस हर काम अपने आप हो जाय.
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही कहा,
बहुत सुन्दर, आज के इन्सान की सही परिभाषा "सुविधाभोगी" बेमिसाल है.
Babanji, mehnat kash logon se aaj bhi duniya bhari hui hai.........parantu suvidha bhogi log mehnat karne walon ki mehnat par paani pher dete hain. Burai jyada prominent ho kar saamne aati hai, chahe ant mein jeet achchai ki hi hoti hai.
जवाब देंहटाएंएक आदमी नाई की दुकान पर पहुँचा और नाई की कुर्सी में धँस गया।
जवाब देंहटाएंउसने नाई से कहा- शेव कर दो।'
नाई बोला- 'लेकिन साहब, अगर आपको शेव करवानी है तो सिर जरा ऊँचा करना पड़ेगा।'
आदमी बोला- 'फिर, तुम बाल ही काट दो।'
बबन जी ............जब हम दे रहे हैं जला जलाया हुक्का तो कोई क्यों नहीं पीएगा..........जब हमारी बारी थी तब हमने पीया था.............वो हुक्का जो हमारी पिछली पीढ़ी ने सुलगाया था .....अब अगली पीढ़ी केलिए ऐसी बात क्यों.........सबको सुधारना हैं.........हम सब जिम्मेदार हैं.........बहुत सटीक लिखा हैं आपने............बहुत खूब....
जवाब देंहटाएंप्रिय श्री पाण्डेय जी सत सत नमन. !!!۞!!!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया लिखा आपने...सहृदय धन्यवाद
सही है|
जवाब देंहटाएंyah kavita hame padahne ka vasar diya usake liye aap ka aabhar ,behtreen rachana hai
जवाब देंहटाएंबबनजी,
जवाब देंहटाएंजले जलाये हुक्के की तो बात पीछे... अभी तो खाना भी वो चाहिये जो "फ़ास्ट फ़ूड" हो यानी कि बना बनाया तैयार तो होवे ही, जिसे खाया भी फ़टाफ़ट जा सके...
अति सुंदर बबन जी.........सच्चाई है....जितने साधन बढ़ते जा रहे हैं इंसान उतना ही अधिक आलसी होता जा रहा है....."आज के समय में तो हर कोई काम करवाना चाहता है करना नहीं"..........!
जवाब देंहटाएंसत्य वचन बबन सर, वर्तमान समय में हमारी दिनचर्या में, हमारे हर व्यवहार में, जिस मानवीय शिथिलता का समावेश हो गया है
जवाब देंहटाएंउसके परिणामस्वरुप अपने पूर्वजों की तुलना में हम शारीरिक रूप से अस्वस्थ और कमज़ोर होते जा रहें हैं...
आपने एक अच्छे विषय की ओर हम सब का ध्यान आकर्षित किया है..शुभकामनाओं सहित..आपका सुभेक्षक
good
जवाब देंहटाएंbhai sahab jab aankho ke samne koi sapna ho to aadni suvidha bhogi nahi hota. kai kashto ko sahkar bhi kartavya path par data rahta hai. waise kavita bahut hi satik aur marmabhedi hai.
जवाब देंहटाएंshukriya.........
satya likha hai!
जवाब देंहटाएंsuvidhabhogi jansamuday kahaan shram ke mahatva ko samajhta hai...