followers

रविवार, 13 जून 2010

प्रजातंत्र ..हंसिकाए या फिर ..!!!

नौकर शाहों से एक सवाल
लिट्रेसी रेट बढ़ने का
प्रजातंत्र पर क्या असर पड़ रहा है ?
उनका उत्तर ....
जैसे -जैसे लिट्रेसी रेट बढ़ रहा है
वोटिंग रेट घट रहा है
साझा सरकार बन रही है
और .....
प्रजातंत्र परिपक्व हो रहा है
मिडिया वालो से भी पूछ लीजिये ॥

नेता जी से भी एक सवाल ....
आपके जीत का राज
अपने जाति की जनसंख्या बढाओ
सोच समझ कर
परिसीमन छेत्र ऐसा बनाओ
पूरी जाति के लोगो को उसमे घुसाओ ॥

जनता से एक सवाल
आप किसे वोट देंगे
"आज नहीं, वोट के दिन बतायेगे
जो करेगा सेवा , और देगा मेवा
नहीं तो , घर पर ही रह जायेगे ॥
-----------------बबन पाण्डेय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरे बारे में