ताजे   फल , ताज़ी  सब्जियां
बनाती  है , स्वस्थ   खून
ताजे   विचार , ताज़ी  सोच
बनाती   है , स्वस्थ   रिश्ते  ॥
स्वस्थ  रिश्ते
चढ़ाती  है  सीढिया 
सफलता   की ॥
और   फिर
चंचल   बनते   है   हम
लक्ष्मी   बरसने   लगती   है ॥
फिर  एक   दिन ....
हमें   जाना   होता   है
शाश्वत   सत्य   की  दुनियां   में
साथ   नहीं   जाती   लक्ष्मी   ॥
दुनियां .....
उसे  और  लक्ष्मी  को  भूल  जाती  है
याद  रहती  है
सिर्फ ...उसके   द्वारा  बनाये   गए
स्वस्थ   रिश्ते ॥

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें