followers

गुरुवार, 1 जुलाई 2010

वर्षा एक --रूप अनेक

जयेष्ट की गर्मी से झुलसी
धरती को
वर्षा की पहली बूंदों से
ख़ुशी मिली
मानो .....
लंका दहन के बाद
हनुमान जी कूदें हो
समुद्र में ॥

सूर्य के अंगारे झेल रही
वर्षा की पहली बूंदों से
किसानों को
ख़ुशी मिली
मानो .....
रावण -वध के बाद
रामचंद्र जानकी सहित
लौटे हो अयोध्या ॥

वर्षा की पहली बूंदें
धरती पर जैसे गिरी
माँ ने .....
गाय के गोबर से बने
सारे उपले
घर के अन्दर कर ली ॥

वर्षा की पहली बूंदें
जैसे गिरी
चीटियों के बिल के मुह पर
उनका कुनवा
निकल पड़ा अन्डो के साथ
सुरक्चित स्थान की और ॥

वर्षा की पहली बूंदों
के साथ
खेतिहर मजदूर
खेतों को वापस आने लगे
मिल -मालिकों के चेहरे बिगड़ने लगे
क्योकि
मजदूरों को ज्यादा पैसे
देने होंगें
उन्हें रोकने के लिए ॥

वर्षा की पहली बूंदों से
इटे बननी बंद हो गयी
इधर मजदूर बेकार हुए
उधर ...
मालिकों ने
ईट के दाम बढ़ा दिए ॥























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरे बारे में